IPL- दिल्ली को हरा सकते थे सनराइजर्स हैदराबाद, कप्तान के इस फैसले ने डुबोई लुटिया

img

झारखंड ।। बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर IPL से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब मैच हैदराबाद के पाले में लग रहा था, लेकिन कप्तान केन विलियमसन की एक गलती ने मैच का पासा पलट दिया और दिल्ली ने मैच पर कब्जा कर लिया।

दरअसल, 17 ओवर में दिल्ली का स्कोर 129 रन था और आधी टीम लौट चुकी थी। जीत के लिए दिल्ली को बचे 3 ओवर में 34 रनों की दरकार थी। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 18वां ओवर बासिल थम्पी को थमाया। यही ओवर था जिसमें दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो छक्के और दो चौके लगाकर मैच का पासा पलट दिया। इस ओवर में दिल्ली ने कुल 22 रन बनाए।

पढ़िए-जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने पंत और पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ऐसी बात कि…

18वें ओवर में बने 22 रन के बाद दिल्ली के लिए जीत आसान नजर आने लगी और उसे अब जीत के लिए 12 गेंदों में महज 12 रनों की दरकार थी। जिसे अंतिम ओवर में दिल्ली ने हासिल कर लिया। हैदराबाद इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लेकिन विलियमसन चाहते तो मैच बच सकता था।

विलियमसन अगर 18वां ओवर 22 रन लुटाने वाले बासिल थम्पी को न थमाकर खलील अहमद को थमाया होता तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। खलील अहमद ने उस वक्त तक 2 ओवर में दो विकेट लेकर 17 रन दिए थे। ऐसे में उन पर दांव लगाना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता था। खलील ने 2।5 ओवर में 2 विकेट लेकर 24 रन दिए। वहीं, बासिल थम्पी ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 41 रन लुटाए।

फोटो- फाइल

Related News