Super anaconda on track: रेलवे ने सामान से लदी 3 मालगाड़ियों को जोड़कर एक साथ दौड़ाकर रचा इतिहास

img

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सामान से लदी तीन मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर पटरी पर दौड़ाने के साथ ही इतिहास रच दिया। रेलवे ने दो किलोमीटर लम्बी इस मालगाड़ी को सुपर एनाकोंडा (Super anaconda) की संज्ञा दी है। एनाकोंडा को दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है जिसकी लंबाई अधिकतम 30 फुट तक होती है।

Super anaconda on track

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस अनूठी मालगाड़ी का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ट्रैक पर सुपर एनाकोंडा (Super anaconda) : ज्यादा वजन की ढुलाई में बड़ी छलांग लगाते हुए, रेलवे ने ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच माल से लदे हुए 177 वैगनों वाली एक साथ तीन मालगाड़ियों को चलाया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच ‘एनाकोंडा’ की तर्ज पर तीन मालगाड़ियों के 177 कोचों में 15 हजार टन से अधिक सामान लादकर रवाना करने किया। यह पहला मौका है जब एक मालगाड़ी के पीछे दो और मालगाड़ियां सामान से लदी पटरी पर दौड़ रही थी। माल गाड़ियों के 177 कोचों को तीन इंजन खींच रहे थे।

रेलवे ने माल ढुलाई में लगने वाले समय की बचत के लिए यह अनोखा प्रयोग किया है। सुपर एनाकोंडा (Super anaconda) थ्री-इन-वन माल ढुलाई सेवा में 177 वैगन और 6000 एचपी क्षमता वाले तीन इलेक्ट्रिक इंजन हैं।

Related News