सुपर पावर अमेरिका ने CORONA के सामने टेक दिए घुटने, सीनेट ने उठाया बड़ा कदम

img

न्यूयॉर्क ।। सुपर पॉवर अमेरिका ने भी CORoNA के सामने हार मान ली है। इस महामारी ने सुपरपॉवर कहे जाने वाले देश को भी डरा दिया है। लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। इससे निपटने के लिए अमरीकी सिनेट ने 2.2 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज देने का ऐलान किया है। इसकी सहायता से गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने में सहायता मिलेगी। ये पकैज अर्थव्यवस्था के हर वर्ग को उभारने के साथ हर यूएसए नागरिक की सहायता करेगा।

अमेरिकी ट्रेजर सेक्रटरी स्टीव मन्यूचिन के मुताबिक, जिन लोगों की नौकरियां छूट गई है। जिन्होंने अपनी नौकरियां चार माह के भीतर गंवा दी है। उन्हें सरकार अपनी तरफ से राहत पैकेज देगी। एक अनुमान के अनुसार, जो अमरीकी करीब 71 लाख रुपये की आय वाली नौकरियां कर रहे थे, उन्हें सरकार करीब 90 हजार रुपये की सहायता देगी। सरकार की ओर से जारी किए चेक्स अगले 21 दिन के अंदर जमा कर दिए जाएंगे।

स्टीव ने बताया कि तीन सप्ताह के अंदर वह कोशिश करेंगे कि लोगों को सीधे ये पैसे ट्रांस्फर किए जाएं। उनका कहना है कि वह कोशिश कर रहे है कि अधिक से अधिक ऐसे लोगों की सूचना एकत्र कर उन तक सहायता पहुंचाई जाए। ये पैसा 2.2 ट्रिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता का हिस्सा होगा। सेनेट में पास हुआ ये बजट वार्षिक बजट का आधा होगा। वार्षिक बजट 4 ट्रिलियन डॉलर का है।

पढ़िए-सीधे खाते में आएंगे रुपए? CORONA से उबारने की तैयारी में मोदी सरकार

Related News