Amazon : अमेजॉन वेबसाइट पर बैन ड्रग की हो रही सप्लाई, साढ़े 12 लाख केमिस्ट करेंगे हड़ताल

img

आगरा फार्मा एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सभी अधिकारियों और ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट अध्यक्ष जेएस शिंदे, महामंत्री राजीव सिंघल ने कार्यक्रम में शिरकत की. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने बताया कि अमेजॉन (Amazon) जैसी बड़ी वेबसाइट पर बैन ड्रग्स की सप्लाई होती है. अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो साढ़े 12 लाख केमिस्ट हड़ताल करेंगे.

ऑनलाइन दवा बेचने वालों के लिए कोई कानून नहीं

ऑफलाइन दवाइयां बेचने वालों के लिए सरकार ने कई ड्रग एक्ट बना रखे हैं. लेकिन ऑनलाइन दवा बेचने वालों के लिए कोई कानून नहीं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ऑनलाइन और नशीली दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती. इस वजह से आज एक बैठक रखी गई है और इसमें निर्णय लिया गया कि अगर अमेजॉन (Amazon) पर ऑनलाइन नकली दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करती तो देश के साढ़े 12 लाख केमिस्ट हड़ताल करेंगे.

ऑफलाइन दवा बेचने वाले केमिस्ट के लिए सारे एक्ट लागू हैं. लेकिन, जो ऑनलाइन तरीके से नकली, नशीली, बैन ड्रग्स बेच रहे हैं, उनके लिए सरकार ने कोई एक्ट क्यों नहीं बनाया है. इस वजह से नकली और नशीली दवाओं का व्यापार चरम पर है. इसका खामियाजा ऑफलाइन दवा कारोबारियों को भी भुगतना पड़ रहा है. इसलिए हम सभी ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन दवा का कारोबार करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए. (Amazon)

उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के महामंत्री ने सुधीर अग्रवाल ने बताया कि जब कोई व्यक्ति ऑफलाइन दवा खरीदने जाता है और वहीं दवा ऑनलाइन सस्ती मिलती है तो ग्राहक ऑनलाइन दवा खरीद लेता है. लेकिन, बड़े-बड़े पूंजीपति अपना व्यापार घाटे से चला कर छोटे दवा कारोबारी के व्यापार पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए वह 5 साल तक अपने व्यापार को घाटे में दिखाते हैं और सस्ते दामों पर दवा बेचते हैं. इसे रोकने के लिए हमारा संगठन आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है. (Amazon)

Read Also :

flood devastation : बाढ़ से झारखंड में 7 की मौत, MP में आधी रात खोलने पड़े डैम के गेट; प्रयागराज में डूबा नमो घाट

Weather Report: एमपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Related News