सुप्रीम कोर्ट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

img

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात से राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को नोटिस जारी किया है। एस जयशंकर की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने नोटिस प्राप्त किया। वहीं इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की है।

s-jaishankar

गुजरात हाईकोर्ट ने जयशंकर और जुगल ठाकोर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी थी। दरअसल कांग्रेस की आपत्ति जुलाई 2019 में दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के आयोग के फैसले को लेकर है। अलग-अलग चुनाव होने के चलते दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल गई, क्योंकि वहां प्रथम वरीयता वोट नए सिरे से तय हुए। दोनों सीट पर एकसाथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती थी।

Related News