सुरेश रैना ने कहा- टीम इंडिया के इस बल्लेबाज़ के एक फोन कॉल ने बदल दी थी मेरी जिंदगी

img

नई दिल्ली॥ इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे भारत के तूफानी बल्लेबाज़ सुरैश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में श्री लंका के विरूद्ध डेब्यू किया था। और इस मैच में वो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले OUT हो गए थे जबकि टेस्ट में उन्होंने 2010 में पदार्पण किया और पहली ही पारी में 120 रन बनाए थे।

सुरेश ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर कहा कि युवराज सिंह ने मुझे टेस्ट मैच के पहले वाली रात को बुलाया और कहा कि मैं ठीक नहीं हूं तो तुम तैयार रहना। उन्होंने कहा कि मौका है जो तुम खेल सकते हो। उनके शायद पेट में परेशानी थी या फूड इन्फेक्शन था इसलिए वो नहीं खेले।

सुरेश ने बताया कि मैं पूरी रात सो नहीं सका था क्योंकि श्री लंका में बहुत अधिक गर्मी थी। उनकी टीम में काफी बड़े नाम थे और वो मेरा पहला टेस्ट मैच होने वाला था। रैना ने कहा कि वह इस बात से बेहद खुश थे कि इंडिया ने पहले गेंदबाजी की क्योंकि इससे उन्हें मैदान पर समय मिल गया।

पढि़ए-क्रिकेट के इस नए नियम से निराश हुए जसप्रीत बुमराह, कहा- इसकी कमी महसूस होगी

उन्होंने कहा कि good news ये थी कि हम टॉस हार गए और हमें फील्डिंग करनी पड़ी। इसके चलते मैंने पहले 2 दिन चीजों को देखा और जब मेरी बल्लेबाजी आई तो मैं तैयार था। अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो शायद मैं उस मैच में पदापर्ण की तरह 0 पर आउट हो जाता।

Related News