सामने आया 5 प्रदेशों का सर्वे, जानें 2022 में किसकी बनेगी सरकार, इन पार्टियों की होगी हार

img

वर्ष 2022 की शुरुआत में होने जा रहे पांच प्रदेशों के विधानसभा इलेक्शनों से पहले सभी राजनीतिक दलों की तरफ से सियासी गुणा-भाग कर अभी से पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस मध्य एक चर्चित न्यूज चैनल की तरफ से सर्वे किया गया है। इस रिसर्च में जनता से मूड को भांपने की कोशिश की गई है। जानें किस प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है-

leader

उत्तर प्रदेश में बीजेपी का हाल

सर्वे के अनुसार, यूपी में भाजपा को 41 % वोट हासिल हो सकता है। जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 32 %, बहुजन समाज पार्टी के खाते में 15 %, कांग्रेस को 6 % और अन्य के खाते में 6 % वोट जा सकते हैं।

उत्तराखंड में बीजेपी का हाल

2022 में उत्तराखंड के इल्केशन में एक बार फिर से बीजेपी वापसी कर सकती है। सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को 34 %, बीजेपी को 45 %, आम आदमी पार्टी को 15 % और अन्य को 6 % वोट मिल सकते हैं।

पंजाब में बीजेपी का हाल

प्रदेश की 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अगले साल वहां के विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता है। आप को सर्वे में 36 %, कांग्रेस को 32 %, अकाली दल को 22 %, बीजेपी को 4 % और अन्यक 6 % वोट मिल सकते हैं।

गोवा में बीजेपी का हाल

रिसर्च के अनुसार 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों के साथ राज्य में एक बार फिर से अपनी सरकार बना सकती है। आखिरी मर्तबा प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, किंतु वो प्रदेश में सरकार नहीं बना पाई थी।

मणिपुर में बीजेपी का हाल

इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को 21 से 25 सीटें आ सकती है। हालांकि, सरकार बनाने के लिए वहां पर कम से कम 31 सीटों की आवश्यकता होगी।

Related News