लोकसभा चुनाव के बीच सुषमा स्वराज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बालाकोट में नहीं मरा कोई…

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF काफिले पर हुए टेररिस्ट अटैक के बाद हिंदुस्तान ने 26 फरवरी को PAKISTAN के बालाकोट में हवाई हमला कर आतंकियों के ठिकाने ध्‍वस्‍त कर दिए थे।

हिंदुस्तान शुरू से ही साफ कहता रहा है कि इसमें किसी PAKISTANI नागरिक या सैनिक को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि ये कार्रवाई ‘आत्‍मरक्षा’ में आतंकियों को निशाना बनाकर की गई थी। अब विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक बार फिर कहा है कि हिंदुस्तान की कार्रवाई में कोई PAKISTANI सैनिक या नागरिक हताहत नहीं हुआ।

पढ़िए-लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी के लिए आईं ये बुरी खबर, रिपोर्ट देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

विदेश मंत्री गुरुवार को येां BJP महिला कार्यकर्ताओं से बात कर रही थीं, जब उन्‍होंने कहा कि हिंदुस्तानीय सेना को कार्रवाई के लिए ‘खुली छूट’ दी गई थी, पर ये साफ कर दिया गया था कि कोई भी PAKISTANI नागरिक हताहत नहीं होना चाहिए और PAKISTAN की सेना को भी कोई खरोंच तक नहीं आनी चाहिए। ये साफ कर दिया गया था कार्रवाई का निशाना जैश के आतंकी होने चाहिए, जिन्‍होंने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमारे सशस्‍त्र बलों ने ऐसा ही किया। वे जेश के कैंपों को ध्‍वस्‍त कर लौट आए।

उन्‍होंने जोर देकर कहा कि ये कार्रवाई आत्‍मरक्षा में की गई थी और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को भी इस बारे में बताया गया। विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय ने इस मुद्दे पर हिंदुस्तान का समर्थन किया। सुषमा ने अपने संबोधन के दौरान ‘नागरिक’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था, जिससे ‘अस्‍पष्‍टता’ की स्थिति भी पैदा हुई। बाद में अधिकारियों ने इस पर सफाई दी और कहा कि ‘नागरिक’ शब्‍द से उनका आशय आम नागरिकों से था।

फोटो- फाइल

Related News