सैय्यद अकबरूद्दीन ने ऐसे दिया पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब!

img

नई दिल्ली ।। मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान तिलमिला सा गया है। इन दिनों हर जगह वह कश्मीर राग अलाप रहा है। पाकिस्तान ने हिंदुस्तान से लगभग सभी संबंध को समाप्त कर लिया है।

 

इसी सिलसिले में UN में कश्मीर मसले पर एक बैठक हुई। मीटिंग के बाद UN में हिंदुस्तान के स्थाई दूत सैय्यद अकबरूद्दीन ने मीडिया को हिंदुस्तान का रूख बताने के लिए उनसे बात की। इस दौरान कई तीखे सवाल आए। लेकिन दिलचस्प वाकया उस वक्त हुआ जब पाक पत्रकारों ने उनसे सवाल किए।

पढ़िए-सीएम अमरिंदर ने की मोदी सरकार की तारीफ, धारा 370 के बाद अब इस फैसले का किया समर्थन

पाक पत्रकार ने अकबरूद्दीन से पूछा कि आखिर दोनों देशों के बीच वार्ता फिर से कब शुरू होगी? सैय्यद अकबरूद्दीन से पूछा गया था कि आप (हिंदुस्तान) पाकिस्तान से वार्ता कब शुरू करेंगे? इसके जवाब में अकबरूद्दीन माइक छोड़कर आगे बढ़े। वह सवाल पूछने वाले सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया।

उन्होंने कहा कि चलिए मैं आपके पास आकर और आपसे हाथ मिलाकर इसकी शुरुआत करता हूं। इसके बाद भारतीय दूत ने वहां मौजूद दो अन्य पाकिस्तानी पत्रकारों से भी उनके पास जाकर हाथ मिलाया। इस दौरान हॉल हंसी-ठहाकों से गूंजने लगा।

अकबरुद्दीन ने पोडियम पर वापस जाते हुए बताया कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि हम पहले ही दोस्ती का हाथ बढ़ा चुके हैं, ये कहते हुए कि हम शिमला समझौते पर प्रतिबद्ध हैं। हमें अब पाकिस्तान के उत्तर का इंतजार करना चाहिए। UN से भी पाकिस्तान को कोई अपेक्षित सफलता हाथ नहीं लगी।

फोटो- फाइल

Related News