img

आमतौर पर जब भी हम किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में आते देखते हैं तो यह देखते हैं कि पहले उनका करियर कैसा जाता है। जब उनका करियर काफी अच्छा जाता है तो फिर एक एज होने के बाद रिटायरमेंट लेता है। पर आज हम बात करेंगे ऐसे खिलाड़ी की जो बहुत कम एज में अपने देश के लिए डेब्यू किया और साथ में 18 साल की उम्र में आकर रिटायरमेंट ले लिया।

हम बात कर रहे हैं आयशा नसीम की। पाकिस्तान की 18 वर्षीय आयशा नसीम इस्लाम धर्म का प्रसार कर इंसानियत की सेवा करना चाहती हैं। उनका मानना है कि मैंने क्रिकेट खेल लिया है और अब मुझे इस्लाम धर्म के रास्त पर चलकर इंसानियत की सेवा करनी है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने काफी स्ट्रगल करके काफी मुश्किल से यहां तक आकर पहुंची हूं और अपने देश को सब करने से बेहतर कुछ नहीं होता है।

आपको बता दें कि उन्होंने चार ओडीआई खेले हैं पाकिस्तान के लिए और 30 टी ट्वेंटी। जब 30 टी ट्वेंटी में इनका प्रदर्शन ऐसा था कि हर कोई उनको बेहतरीन हिटर कह रहा था। मीडिल ऑर्डर पर बैटिंग करती हैं और उनका स्ट्राइक रेट 128 है, जोकि बहुत बड़ी बात है।

 

--Advertisement--