T20 World Cup: पाकिस्तान ने कहा- कोहली या रोहित से नहीं कोई डर लेकिन ये 2 भारतीय खिलाड़ी ही बड़ा खतरा

img

T20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज़ हो चुका है, ऐसे में टीम इंडिया ने भी अपने अभ्यास मैच में सफलता हासिल कर आगे की रणनीति सामने रख दी है. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दोनों अभ्यास मैच में (ICC T20 World Cup 2021) शानदार जीत दर्ज की. दूसरी तरफ पाकिस्तान को दूसरे प्रैक्टिस मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली.

team india

आपको बता दें कि इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) T20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को टक्कर लेंगे. वहीँ ज्ञात हो कि इससे पहले पाकिस्तान के बैटिंग कंसल्टेंट मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने आंकड़ों का ज़िक्र करते हुए कहा कि T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम कभी भी टीम इंडिया को नहीं हरा सकी है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले मैथ्यू हेडन का मानना है कि लोकेश राहुल और ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘मैंने लोकेश राहुल को तरक्की करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होगा. वहीँ पाकिस्तानी टीम भी विराट और रोहित से बड़ा खतरा इन दोनों खिलाडी को मान रही हैं.

Related News