जाड़ों में इस प्रकार रखें अपनी त्वचा का ध्यान, आजमाएं ये कारगर 3 तरीके

img

जाड़ों का मौसम चल रहा है। इस समय में त्वचा (skin) बेजान व सूखी हो जाती है। ऐसे में त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए आप कुछ कारगर तरीके अपना सकते हैं।

SKIN CARE

पहला तरीका

हेल्दी त्वचा के लिए खुद को हाइड्रेट रखना जरुरी है। इसलिए त्वचा के सूखेपन से बचने के लिए खूब पानी पिएं। इसके साथ आप हाइड्रेटिंग लोशन व सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दूसरा तरीका

सर्दी के चलते त्वचा से जुड़ी सबसे आम परेशानियों में से एक है फटे होंठ। अपने होठों की केयर करने का सबसे सरल तरीका लिप बाम है। ये न केवल आपके होंठों को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा बल्कि नमी को भी लॉक करेगा।

तीसरा तरीका

सर्दी के मौसम में आपको सनस्क्रीन का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप घर से बाहर जाते हैं तो आपको इसकी आवश्यकता होती है क्योंकि सूर्य के प्रकाश आपकी त्वचा को हानि पहुंचा सकती है। ये न केवल सनबर्न को रोकेगा बल्कि त्वचा की उम्र बढ़ने को भी स्लो कर देगा।

Related News