चार ओवरों में 4 विकेट लेकर इस क्रिकेटर ने किया बुरा हाल, टीम को दिलाई अहम जीत

img

इंग्लैंड देश की टीम फिलहाल दो भिन्न-भिन्न मोर्चों पर डटी हुई है। इंग्लैंड की पुरुष टीम इंडिया के विरूद्ध टेस्ट श्रंखला खेल रही है, तो वहीं महिला टीम न्यूजीलैंड देश के दौरे पर T-20 श्रंखला में अपना दम दिखा रही है। अब इंडिया के विरूद्ध तो इंग्लैंड की स्थिति अच्छी नहीं रही है, परन्तु न्यूजीलैंड में अंग्रेज टीम शानदार लय में है।

Wicket

अपनी सरजमी से दूर इंग्लैंड की टीम शानदार परफार्मेंस कर रही है और न्यूजीलैंड को निरंतर दूसरे T-20 मैच में आसानी से हरा दिया। शुक्रवार को हुए मैच में 25 वर्षीय फ्रेया डेविस ने अपने 4 ओवरों के स्पैल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की हालत खराब कर दी और इंग्लैंड की जीत की बुनियाद रखी।

वेलिंग्टन में खेली जा रही T-20 श्रंखला में इंग्लैंड की टीम पहले ही 1-0 से आगे थी। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच श्रंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन सस्ते में आउट हो गई। हालांकि, टीम की अनुभवी बल्लेबाज एमी सैटर्थवाइट ने एक बेहतरीन पारी खेली और केवल 30 गेंदों में तेजी से 49 रन ठोक डाले। अपनी पारी में एमी ने 7 चौके जड़े।

डेविस की धुंआ-धार गेंदबाजी

एमी के अलावा न्यूजीलैंड टीम की तरफ कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर रन बनाने में सहायता नहीं कर सकी और इसका सबसे बड़ा कारण रही 25 साल की मीडियम पेसर फ्रेया डेविस। डेविस ने ही सबसे पहले न्यूजीलैंड को झटके देने शुरू किए। फिर जब सैटर्थवाइट इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी करने लगीं, तभी डेविस ने फिर टीम की वापसी कराई।

उन्होंने सैटर्थवाइट को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को फिर बैकफुट पर धकेल दिया। डेविस ने 4 ओवरों के अपने स्पैल में सिर्फ 23 रन दिए और 4 बड़े विकेट झटक कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोक दिया। न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन बना सकी।

Related News