आतंकी हमले से हिला देश- फिर सेना के 20 सुरक्षाबल शहीद, घरों में छाया मातम

img

अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में तालिबान के हमले में अफगान सुरक्षाबलों के 20 जवानों  की मौत हुई है। प्रांत के खशरोद जिले में गुरुवार देर रात को यह हमला किया गया। खशरोद के गवर्नर जलील अहमद वातनदोस्त ने बताया है कि तालिबान ने 6 अन्य को बंधक भी बना लिया है। हालांकि इससे अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

Taliban attack killed 20 soldiers of Afghan security forces

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक घटना पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि तालिबान ने पिछले 24 घंटों में अफगानिस्तान के 24 प्रांतों में अपने हमले बढ़ा दिए हैं। इनमें तखार, हेलमंद, उरुजगान, कुंडूज बाघलान, लागमान प्रांत भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर आतंकी संगठन तालिबान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच शांति वार्ता होने के बाद भी अफगानिस्तान में हिंसा कम होने की बजाय बढ़ रही है।

Related News