तालिबान: खूनी संघर्ष में अपने ही सुप्रीम लीडर किया कत्ल, मुल्ला बरादर को बनाया बंधक

img

लंदन। अफगानिस्तान में पूरी तरह से कब्जा जमा चुके तालिबान को अब आपस में ही खूनी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। यह दावा ब्रिटेन की एक मैगजीन में किया गया है। दावे के मुताबिक कुर्सी की इस लड़ाई में तालिबान के सर्वोसर्वा हिबतुल्लाह अखुंदजादा का कत्ल कर दिया गया है जबकि उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर को बंधक बनाकर रखा गया है। यह संघर्ष सत्ता के लिए तालिबान के ही दो धड़ों के बीच हुआ था। मैगजीन में यह भी बताया गया है कि हक्कानी धड़े के साथ इस झगड़े में सबसे अधिक नुकसान मुल्लाह बरादर को हुआ है।

taliban

ब्रिटेन की मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सितंबर महीने में तालिबान के दोनों धड़ों की बैठक हुई थी। इस दौरान एक ऐसा भी समय आया जब हक्कानी नेता खलील-उल रहमान हक्कानी अचानक से अपनी कुर्सी से उठा मुल्ला बरादर पर मुक्के बरसाने लगा। दरअसल बरादर तालिबान सरकार के कैबिनेट में गैर-तालिबानियों और अल्पसंख्यकों को भी जगह देने का दबाव बना रहा था ताकि दुनिया के अन्य देशों से तालिबान सरकार को मान्य मिल सके।

इस झड़प के बाद बरादर कुछ दिनों के लिए लापता था। इसके बाद एक बार उसे कंधार में देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बरादर ने आदिवासी नेताओं से मुलाकात की है, जिनका समर्थन भी उसे मिला है। हालांकि, बरादर पर दबाव बनाकर उससे वीडियो संदेश जारी कराया गया है। मैगजीन ने दावा किया कि इस वीडियो से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बरादर को बंधक बना लिया गया है।

अखुंदजादा को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि वह कहां है। वह काफी समय से न तो दिखा है और न ही उसका कोई संदेश ही जारी हुआ है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अखुंदजादा की मौत हो गई है।

Related News