पंजशीर में 40 शव छोड़कर भागे तालिबानी, नॉर्दर्न एलायंस के लड़के चटा रहे धूल

img

काबुल। एक तरफ तालिबान, अफगानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी में कर रहा है और दुनिया भर से खुद को मान्यता देने और संबंध बेहतर करने की बात कर रहा है। दूसरी तरफ पंजशीर घाटी में कब्जे को लेकर जंग जारी है। बीते सोमवार से ही पंजशीर घाटी में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों के बीच भीषण जंग हो रही है।

panjshar

गौरतलब है के तालिबान, अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर चुका है लेकिन पंजशीर में वह अभी कब्जा नहीं कर पाया है। पंजशीर पर कब्जे के लिए तालिबान अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ का प्रयास कर रहा है। हालांकि, नॉर्दर्न एलायंस की मानें तो तालिबान अभी तक अपने हर प्रयास में विफल रहा है। नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि पंजशीर की हर एंट्री पर हमारी नज़र है। शोतुल में तालिबान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को हमने नाकाम कर दिया है।

बता दें कि तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच पंजशीर में लगातार गोलीबारी हो रही है। इस बीच नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हैं। बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश की। राहत की बात ये है कि गुरुवार को दोनों पक्षों में कोई गोलीबारी नहीं हुई।

पंजशीर में लड़ाई से इतर तालिबान के सामने एक ये भी चुनौती है कि उसके लड़ाकों का काबुल में इलाज नहीं हो पा रहा है क्योंकि काबुल के कई अस्पतालों में अभी स्टाफ काम पर नहीं लौटा है। तालिबान ने जब अफगानिस्तान पर कब्जा किया और काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में वह घुसा, तब भी उसके हाथ से पंजशीर दूर था। तालिबान लगातार दावा कर रहा है कि पंजशीर उसके कंट्रोल में है, वह चारों ओर से घिरा हुआ है लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है।

Related News