img

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज शाम को पटना लौट आए हैं। पहले चर्चा थी कि नीतीश कुमार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। लेकिन नीतीश कुमार बिना किसी से मिले ही बिहार लौट गए। ‌इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। 

दरअसल, नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और इंडिया गठबंधन में कन्फ्यूजन की खबर तब भी उभरकर सामने आ गयी जब बिहार कांग्रेस के नेताओं की बुधवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मीटिंग रद कर दी गई। वहीं, नीतीश के दिल्ली दौरे के बीच में ही राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर चले गए। इस बीच बिहार सीएम के दिल्ली दौरे के बीच नया विवाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हो गया। 

पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं यह खबर कहां से आ गई कि वह विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों से हमारी लगातार बात होती रहती है। बता दें कि नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। बता दें कि 
बुधवार को अपनी आंख का इलाज कराने के लिए सीएम नीतीश दिल्ली एम्स गए थे। 

खबर थी कि नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे लेकिन उससे पहले ही दो पार्टियों में पेंच फंस गया है। वहीं नीतीश कुमार की नेताओं से मुलाकात न होने पर भाजपा ने निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई पूछ नहीं रहा।

वह केजरीवाल और खड़गे से मुलाकात के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन उन्हें भाव नहीं मिला। बीजेपी ने बिहार में गिरते हुए कानून व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया था।

--Advertisement--