अध्यापक वरेश कुमार ने ‘पढाई तुहरे द्वार’ मुहल्ला क्लास प्रारम्भ किया

img

महराजगंज। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्षों से बेसिक शिक्षा के विद्यालय बंद होने से शैक्षिक प्रक्रिया में बाधक बना हुआ है। बच्चों की पढाई न खराब हो इसलिए वर्चुअल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। परन्तु स्मार्टफोन व नेटवर्क की उपलब्धता न होने के कारण बच्चे ई-पाठशाला व वर्चुअल कक्षाओं से वंचित रह जा रहे थे।

बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा (कम्पोजिट), पनियरा के सहायक अध्यापक वरेश कुमार ने ‘ पढाई तुहरे द्वार ‘ का संचालन कर मुहल्ला क्लास प्रारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से खुले मे संचालित मुहल्ला क्लास की दिक्कतों को देखते हुए गांव वासियों व बच्चों ने आज एक कमरे की व्यवस्था किया। जिसको बच्चों व अभिभावकों नें सुन्दर तरीके से सजाकर आश्चर्यचकित कर दिया।

मोहल्ला क्लास का उद्घाटन टोले के बुजुर्ग स्वामीनाथन व बीडीसी सदस्य विरेन्द्र कुमार यादव के हाथों सम्पन्न हुआ। उन्होंने फीता काटकर व बोर्ड पर ओम् लिखकर मुहल्ला क्लास को शुभकामनाएं दी व शिक्षक वरेश कुमार की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।

विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावकों ने शिक्षक वरेश कुमार के इस लगन व सोंच के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षक वरेश कुमार ने कमरा उपलब्ध कराने के लिए पुरुषोत्तम तथा बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों का मुंह मीठा कराया गया।-अमित श्रीवास्तव

Related News