मेलबर्न टेस्ट के लिए हुआ Team India का ऐलान, ये 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

img

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध शनिवार से यहां शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई है। दूसरे टेस्ट से पहले भारत ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं, जबकि केएल राहुल को अब भी टीम में मौका नहीं दिया गया है।

test team india

आपको बता दें कि अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट में चोटिल होकर बाकी की सीरीज से बाहर हो गए हैं। कोहली की जगह टीम में ऑलराउंड खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को जगह दी गई है। बता दें कि, जडेजा ने अपनी चोट से उभरकर फिटनेस टेस्ट क्लियर कर लिया था, जिसके बाद उनकी Team India में वापसी हुई है। जबकि, शमी की जगह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज लेंगे।

इसके अलावा, फॉर्म से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है, गिल भी पहली बार टीम इंडिया (Team India) के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिद्धिमान साहा की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। जबकि, अजिंक्य रहाणे टीम के कार्यवाहक कप्तान होंगे।

चार मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Bcci में चेतन शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाएंगे युवा क्रिकेटर का भविष्य
Ajinkya Rahane ने कहा टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण, हम उन पर कोई बोझ नहीं डालेंगे
Adani Group के सोलर प्लांट में नौकरी ना देने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रास्ते की जमीन हथियाने का आरोप
भारत ने की बाढ़ से जूझ रहे इस देश की मदद, जानकर होगा गर्व

 

Related News