इस क्रिकेटर के कारण टीम इंडिया नहीं जीत पाई पहला टेस्ट! बाहर होना तय; विराट नहीं करेंगे गलती को माफ

img

टीम इंडिया vs न्यूजीलैंड के मध्य 5 मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ पर छूटा। इस टेस्ट में भारतीय के स्पिनर्स ने आखिर तक संघर्ष किया मगर कीवी के गेंदबाज बैट से कमाल दिखाने में सफल रहे।

team india test

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम का एक क्रिकेटर ऐसा भी था जिसके टीम सिलेक्शन को लेकर निरंतर प्रश्न उठ रहे हैं। इस क्रिकेटर का प्रदर्शन पहले टेस्ट में भी बहुत साधारण ही रहा। जिसके बाद एक बात तो पक्की है कि कोहली के आते ही ड्रॉप कर देंगे।

केन विलियमसन एंड कंपनी के विरूद्ध पहले टेस्ट में भारत के दिग्गज बॉलर ईशांत शर्मा का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा। शर्मा इस पूरे टेस्ट में कुछ भी ऐसा कार्य नहीं कर पाए जिससे भारत के जीतने के मौके बने हों। 33 वर्षीय इस बॉलर ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए, वहीं दूसरी इनिंग में वो उंगली की चोट के साथ 7 ओवर फेंके, मगर फिर उनको कोई विकेट नहीं मिला।

इस दिग्गज की होगी एंट्री

शर्मा के इस प्रदर्शन को कप्तान कोहली नजरअंदाज नहीं करेंगे और अब उनका मुंबई टेस्ट से ड्रॉप होना कंफर्म बताया जा रहा है। तो वहीं न्यूजीलैंड के विरूद्ध दूसरे टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी साफ नजर आ रही है।

Related News