Technology: इस ट्रिक से फोन में इंटरनेट न होने पर भी कर सकते हैं UPI पेमेंट

img

नई दिल्ली। अब जबकि अधिकतर लोग डिजिटल लेनदेन पर डिपेंड हो गए हैं ऐसे में कई बार फोन में इंटरनेट या फिर नेटवर्क न होना बड़ी समस्या बन जाता है। UPI पेमेंट करने के लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद आवश्यक होता है लेकिन कई बार इंटरनेट कनेक्शन न होने या फिर स्पीड धीरे होने वजह से UPI पेमेंट करने में खासी दिक्कत होने लगती है। अगर आप भी इस तरह की समस्याओं का सामना करते हैं तो आज हम आपको एक खास तरह की ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आराम से UPI पेमेंट कर सकेंगे।

UPI

*99# सर्विस के जरिए होगा UPI पेमेंट

UPI पेमेंट करने के लिए सबसे ज्यादा जो आवश्यक है वह है आपका मोबाइल नंबर जो बैंक में रजिस्टर्ड हो और UPI से लिंक्ड हो। इसके साथ ही यह भी पक्का कर लें कि आपके फोन में *99# सर्विस ऐक्टिव है या नहीं। दरअसल *99# USSD डायलर कोड सर्विस को भारत में हर मोबाइल यूजर्स के लिए शुरू की गयी है। इसमें नॉन-स्मार्टफोन यूजर्स भी शामिल थे। अब जब तक आप UPI इकोसिस्टम से जुड़े हैं और आपका मोबाइल नंबर यूपीआई अकाउंट से लिंक है, तब तक आप *99# सर्विस कोड के माध्यम से यूपीआई की सारी सुवधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के करें UPI पेमेंट

1- सबसे पहले अपने फोन में *99# डायल करें।
2- इसके बाद आपको कई मेन्यू दिखाई देंगे। इसमें सबसे पहले ऑप्शन यानी 1 (सेंड मनी) को चुनें।
3- फिर आप जिन्हें पैसे भेजना चाहते हैं उनके डीटेल डालें।
4- इसके बाद मर्चेंट के यूपीआई अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर को अंकित करें।
5- फिर आप उस अमाउंट को डालें जो आप भेजना चाहते हैं। सेंड पर क्लिक कर दीजिए।
6- यहां दिखने वाले रिमार्क ऑप्शन पर पेमेंट कहां या क्यों कर रहे हैं लिख सकते हैं।
7- ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन डालें।

*99# सर्विस बंद करने के लिए UPI को ऐसे डिसेबल करें

1- फोन में डायलर को ओपन करें और उसमें *99# अंकित करें।
2- डिस्प्ले हुए मेन्यू में से ऑप्शन 4 (UPI ID) को चुनें।
3- फिर नंबर 7 टाइप करके UPI डी-रजिस्टर करने के लिए सेंड पर टैप कर दें।
4- इसके बाद डी-रजिस्टर को कन्फर्म करने के लिए 1 पर प्रेस कर दें।

Related News