सब्जी बेच रहे किशोर को पुलिस ने पीटा, मौत, हजारों की भीड़ सड़कों पर कर रही प्रदर्शन

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला भटपुरी में घर के बाहर कोरोना कफ्र्यू के दौरान सब्जी बेच रहे इसलाम पुत्र 17 वर्षीय फैसल को क्षेत्रीय चौकी के सिपाही और होमगार्ड ने पकड़ लिया। आरोप है कि पुलिस ने फैसल के साथ मारपीट भी की और थाने ले आये। वहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस आननफान उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से आक्रोशित परिजनों एवं हजारों लोगों की भीड़ ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर जाम लगा दिया ।

maroit

मुआवजे की मांग

आक्रोशित नागरिक सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिये जाने और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं ।

पुलिस के अधिकारी कर रहे समझाने का प्रयास

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है । फिलहाल उपजिलाधिकारी बांगरमऊ दिनेश कुमार सिंह , सीओ बांगरमऊ अशुतोष कुमार , सीओ सफीपुर बीनू सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके मौजूद है और परिजनों का समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं ।

pita

मीडियाकर्मी का मोबाइल और चश्मा छीन लिया

धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आक्रोशित नागरिकों की फोटो खींचने गए एक मीडिया कर्मी का आंदोलनकारियों ने मोबाइल और चश्मा छीन लिया। काफी खोजबीन करने के बाद भी मीडिया कर्मी का चश्मा और मोबाइल नहीं मिल सका।

राजनीति भी शुरू

घटना की सूचना पर सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए । सपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ने परिजनों की मांग को जायज ठहराया । उन्होंने कहा कि योगी पुलिस ने बर्बरता की पराकाष्ठा कर दी है। यदि सपा की सरकार आयी तो ऐसे निर्दयी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

mara

दिल का दौरा पडऩे से हुई मौत- एएसपी

एएसपी शशि शेखर सिंह ने पुलिस की पिटाई से मौत के आरोप को निराधार बताया। कहा कि सीएचसी के डॉक्टर ने दिल का दौरा पडऩे से मौत बात कही है।

आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित, होमगार्ड नौकरी से बर्खास्त

वहीं तथाकथित पिटाई से हुई फैसल की मौत पर उन्नाव पुलिस ने ट्विटर पर आरोपी पुलिकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा, आरोपी पुलिककर्मी विजय चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि होमगार्ड सत्यप्रकाश को नौकरी बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

Related News