img

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होने वाली है। ये फाइनल सात जून से ओवल में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड पहुँच रहे है मगर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता व्यक्त की है।

सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय खिलाडि़यों के लिए सबसे बडी चुनौती आईपीएल से बाहर निकलने की होगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सात जून से ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी जिसमें खेलने वाले ज्यादातर खिलाडी आईपीएल में हिस्सा लेकर पहुँचेंगे। आईपीएल तीस मई को हुआ था जिसमें चेन्नई में रिकॉर्ड बराबरी करते हुए पाँचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जोर देते हुए कहा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए जितना संभव बल्लेबाजों को उतना ही देर से शॉट खेलने की जरूरत है जिससे की गेंद स्विंग हो चुकी हो।

उन्होंने साथ ही कहा कि बल्लेबाजों को शॉट खेलने के लिए गेंद तक पहुँचने की गलती करने से बचना होगा। उन्हें इंग्लैंड में जितना संभव हो उतना देर से खेलने की जरूरत है जिससे की गेंद स्विंग हो चुकी हो। शॉर्ट खेलने के लिए बॉल तक पहुँचने की कोशिश नहीं करनी होती जो गलती अच्छी पिच पर खेलने वाले लोग करते हैं।

गावस्कर ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलते हुए भारत के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड के हालात चुनौतीपूर्ण होंगे क्योंकि सबसे पहले तो हमें तेज धूप में खेलने की आदत है। जब आप इंग्लैंड में खेलते हैं तो अधिकतर आप ऐसे हालात में खेलते हैं जब सूरज नहीं निकलता होता है। आसमान में बादल छाए होते हैं, मौसम ठंडा होता है। आपको पता है कि भारतीय, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाडि़यों को इस तरह के हालात में खेलने की आदत नहीं होती जिससे थोडी दिक्कत हो सकती है।
 

--Advertisement--