बगावत पर उतरे तेजप्रताप यादव, बोले- अपने ससुर के खिलाफ लड़ूंगा चुनाव

img

पटना ।। अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बंटवारा होते ही राजद में बवाल शुरू हो गया है। बताया जाता है कि राजद ने सारण से तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका प्रसाद को टिकट दिया गया है।

इस बात से आक्रोशित तेजप्रताप ने ऐलान किया है कि वह सारण से अपने ससुर से खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, तेजप्रताप नहीं चाहते थे कि उनके ससुर को टिकट मिले।

पढ़िए-बीजेपी छोड़ सपा-बसपा के साथ जाएंगे योगी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, इन दो सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

आपको बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बंटवारा हो गया है। इस सूची के मुताबिक दरभंगा जहां राजद का मिला है वहीं मधुबनी VIP को दिया गया है। समस्तीपुर और सुपौल कांग्रेस को दिया गया है। दरभंगा से राजद ने अब्दुल बारी सद्दीकी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मधुबनी से कौन चुनाव लड़ेगा अभी तक यह तय नहीं है। उधर सवाल उठ रहा है कि क्या राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को मधुबनी से VIP के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

फोटो- फाइल

Related News