कुशवाहा से मिले तेजस्वी यादव, बोले- BJP-JDU के हाथ…

img

बिहार ।। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई बैठक के बाद सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगी। इसके बाद अमित शाह एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने दि घोषणा की कि बिहार में लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियां बराबर बराबर सीटों पर लड़ेंगी।

इसके बाद तेजस्वी यादव ने एनडीए के गठबंधन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘राजद गठबंधन के बढ़ते जनाधार,ज़मीनी हक़ीकत और सर्वे का सामना करने के बाद नीतीश जी और बीजेपी के हाथ-पैर फूल गए इसलिए आनन-फानन में यह वोट कटाव रोकने का प्रयास है। बिहार क्रांति व बदलाव की धरती है। ये चाहे ट्रम्प को भी मिला लें, बिहार की न्यायप्रिय जनता इनको कड़ा सबक़ सिखायेगी।’

आपको बता दें कि जिस समय जेडीयू और बीजेपी प्रमुख के बीच बात हो रही थी उसके कुछ देर बार एनडीए के सहयोगी और केन्द्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के अरवल जिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं की मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले दिन में भाजपा अध्यक्ष उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रालोसपा एवं लोजपा, दोनों एनडीए में रहेंगे। मुलाकात की तस्वीरें तेजस्वी ने अपने ट्वीटर पर साझा की।

वहीं कुशवाहा और तेजस्वी दोनों ने अपनी बैठक सफाई दी है। कुशवाहा ने कहा, ‘सीट शेयरिंग पर अभी कुछ फाइनल नहीं है। अमित शाहजी ने कहा है कि कुछ दिनों में इस पर फैसला होगा। तेजस्वी यादव से मुलाकात महज एक संयोग है।’

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कहा, ‘उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात हुई है। यह बताना जरूरी नहीं है कि क्या बात हुई है। एक ही दिन में सबकुछ थोड़े ही ना होता है। धीरे-धीरे गाड़ी आगे बढ़ती है। मेरा अरवल में एक कार्यक्रम था, मेरी सर्किट हाउस में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात हुई। मुलाकातें हमेशा सकारात्मक होती है।’

फोटो- फाइल

Related News