370 का ‘फील गुड फैक्टर’ के साथ मंदिर भूमि पूजन बना जश्न-ए-भाजपा का स्वर्णिम दिन

img

5 अगस्त की तारीख भाजपा और मोदी सरकार के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रही है । वहीँ हिंदुत्व का कार्ड खेलकर सत्ता पर काबिज होने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए आज बहुत ही गौरवशाली और स्वर्णिम दिन के साथ केंद्र की मोदी सरकार के लिए दोहरी खुशी का दिन है ।

अनुच्छेद 370 हटाने का आज पूरा एक साल

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का आज पूरा एक साल हो गया है । दूसरी ओर भाजपा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के लिए जश्न में डूबी हुई है । एक और जहां कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भाजपा को फील गुड फैक्टर (खुशनुमा एहसास) करा रहा है वहीं दूसरी ओर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा होने के साथ मानो भाजपा सरकार के लिए प्रभु राम ने भाजपा सरकार को सभी खुशियां दे दी हों ।

आइए भाजपा के इस फील गुड फैक्टर के बारे में कुछ चर्चा कर ली जाए । हम आपको 16 वर्ष पीछे लिए चलते हैं । वर्ष 2004 की बात है जब लोकसभा चुनाव होने थे । अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे । उस समय कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने अटल जी से कहा था कि इस समय देश में भाजपा के प्रति फील गुड फैक्टर है, क्यों न लोकसभा चुनाव समय से पहले यानी (6 महीने) पहले करा लिया जाए । लेकिन अटल जी मना करते रहे कि, अभी चुनाव कराना ठीक नहीं होगा । लेकिन भाजपा के नेता अपनी जिद पर अड़े रहे उसके बाद अटल जी भी इन नेताओं की बात मानकर लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयार हो गए थे ।

2004 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्याशित हार हो गई थी । लोकसभा चुनाव में मिली हार भाजपा के लिए सबसे बड़ा सबक थी । उन्हीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने फील गुड फैक्टर दिया नारा, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ था । लेकिन आज 5 अगस्त को एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार के लिए सही मायने में फील गुड फैक्टर का एहसास करा रहा है । आइए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शिलान्यास से पहले जम्मू कश्मीर में एक वर्ष पहले हटाई गई अनुच्छेद 370 की भी बात कर ली जाए ।

5 अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने कश्मीर से 370 हटाने का किया था ऐतिहासिक फैसला—

वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में दोबारा का काबिल हुई थी । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारतीय जनता पार्टी के मुख्य एजेंडे में था । आखिरकार संसद में 5 अगस्त 2019 को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की बाकायदा घोषणा कर डाली ।

केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्रदत्त विशेष प्रावधान को को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था । यह जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए बहुत बड़ी घटना साबित हुई । केंद्र सरकार के 370 हटाने पर कश्मीर के अलगाववादियों ने जब तक विरोध करते हैं उससे पहले ही सभी को नजरबंद कर दिया गया । जिसके बाद सैकड़ों राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला नजरबंद किए गए । मोदी सरकार के इस फैसले से पड़ोसी पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया था । लेकिन पूरे देश में केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की जबरदस्त सराहना की गई थी । दूसरी ओर कश्मीर से 370 हटाने के एक वर्ष बाद भी अभी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है । जो अलगाववादी नेता कश्मीर में हड़ताल का आह्वान किया करते थे, वे शासन के कठोर कदमों से हताश हैं ।

एक वर्ष बीत जाने के बाद भाजपा अनुच्छेद 370 हटाने पर इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए पखवाड़ा मना रही है ताे दूसरी तरफ विपक्ष जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में जुट गया है। पैंथर्स पार्टी ने ताे घोषणा कर दी है कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करवाने की मांग को लेकर जिला और तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे । हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसी कार्यक्रम का एलान नही किया गया है।

भाजपा और मोदी सरकार के लिए छाया खुशियों का उल्लास—-

आज भाजपा और मोदी सरकार के लिए खुशियों से भरा उल्लास का दिन है । पूरे देश भर के भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुटे हुए हैं । अयोध्या को जैसे दुल्हन की तरह सजाया गया है । राम नगरी अयोध्या में दीपावली का माहौल है, खुशियों से दीप जगमगा रहे हैं । सरयू के तट पर भूमि पूजन से पहले राम भक्त स्नान कर रहे हैं और जोर-शोर से गीत गाकर अपने उत्साह का प्रदर्शन कर रहे हैं ।

अयोध्या के लोगों में हर्षाउल्लास का माहौल बना हुआ है । हनुमानगढ़ी तक पीले और केसरिया रंग के फूलों से पूरा मार्ग सजाया गया है, बिजली के खंभों को भी पीले रंग से सजाया गया है । आज दोपहर 12 बजे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन और शिलान्यास होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसकी नींव रखेंगे ।

भव्य राम मंदिर में 366 स्तंभ होंगे, पांच मंडप वाले और 161 फुट ऊंचे इस मंदिर को दुनिया के बेहतरीन मंदिरों में से गिना जाएगा । इसके खंभों में किसी तरह के लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा । इसी के साथ राम भक्तों और हिन्दू धर्मावलंबियों के वर्षो का सपना पूरा होने का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा। भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम के लिए 175 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है ।

करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो जाएगा जब राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा । कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग ही होंगे ।

Related News