Brain Fever और Communicable Diseases से दस विभाग मिलकर करेंगे बचाव, 18 अक्टूबर से चलेगा दस्तक पखवाड़ा

img

महराजगंज। जिले के 10 विभाग मिलकर दिमागी बुखार (Brain Fever) और अन्य संचारी रोगों (Communicable Diseases) से समुदाय का बचाव करेंगे। इसके लिए 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक तक संचारी रोग नियंत्रण माह तो 18 अक्टूबर से पहली नवंबर तक दस्तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। डीएम ने सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौप दी है। वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान दिमागी बुखार, जुकाम, टीबी और कोविड जैसे संचारी रोगों पर जागरूकता के हथियार से वार किया जाएगा।

Brain Fever - Communicable Diseases

अभियान में कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग (Communicable Diseases) नियंत्रण माह के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस (Brain Fever), एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम(एईएस) और अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जाएगी। अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपल ए) घर-घर जाकर बुखार, जुकाम, टीबी के रोगियों के साथ-साथ कुपोषण के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने का काम करेंगी। अभियान के दौरान क्षय रोग लक्षण वाले व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एक लाइन लिस्टिंग फार्मेट पर अंकित कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि ऐसे व्यक्तियों की समय से जांच और उपचार शुरू हो सके।

अभियान के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स के काम

– बुखार (Brain Fever) के रोगियों की सूची तैयार करना।
–  इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस ( इली) रोगियों की सूची तैयार करना।
– क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करना।
–  कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करना।

यह विभाग मिलकर चलाएंगे अभियान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग,पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग (Brain Fever)

अभियान के दौरान आयोजित होंगी यह गतिविधियाँ

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्र में तथा पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई,मच्छरों की रोकथाम, संवेदनशील क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कराना और नाला-नालियों की साफ-सफाई के अलावा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल और वातावरणीय स्वच्छता के प्रयास करेगा। (Brain Fever)

पशुपालन विभाग सुकरबाड़ों को आबादी से दूर करवाने के प्रबंधन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन कर उन्हें पुष्टाहार वितरित करना, जन जागरूकता व संवेदीकरण, दिमागी बुखार के दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलवाने और शिक्षा विभाग वाट्स एप ग्रुप के जरिये जन जागरूकता अभियान व संवेदीकरण करेगा। (Brain Fever)

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जेई/ एईएस रोग के उपरांत दिव्यांग हुए बच्चों का सर्वे करेगा, और दिव्यांग हुए बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाने, सूचना विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार और उद्यान विभाग द्वारा मच्छर रोधी पौधों के रोपण जैसी गतिविधियां प्रमुख तौर पर संचालित की जाएंगी।

इंतजार खत्म: इस तारीख से कीजिए साईं बाबा के साक्षात दर्शन, इन नियमों के साथ मिलेगी सीधे एंट्री

Related News