हवाई हमले में 78 सैनिकों को मारे जाने से विश्वभर में खलबली, संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा, इलाके में बढ़ा तनाव

img

नई दिल्ली॥ सीरिया देश के इदलिब प्रांत में एय़र स्ट्राइक में रूसी फैजियों की तरफ से तुर्की के 33 सैनिक मारे जाने के बाद अब तुर्की ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीरिया के 45 फैजियों को मारने का दावा किया है। इदलिब प्रांत में रूसी और तुर्की आर्मी आमने-सामने आ गई है, जिसकी वजह से तनाव चरम पर पहुंच गया है।

ऐसे में एक बार फिर से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और संकट गहराता जा रहा है। बता दें कि सीरिया के बशर-अल-असद सरकार को रूस का समर्थन हासिल है। रूसी सेना राष्ट्रपति असद के विरोधी लड़ाकों के विरूद्ध इस अभियान में शामिल है, जबकि तुर्की मुल्क ठीक इसके उलट विद्रोही समूहों की ओर से लड़ाई लड़ रहा है।

असद सरकार पूरे सीरिया में नियंत्रण के लिए इदलिब पर भी पूरी तरह से नियंत्रण करना चाहता है, लेकिन तुर्की सैनिकों की मौजूदगी की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है। तनाव पूर्ण माहौल के बीच तुर्की ने इंटरनेशनल समुदाय से इदलिब को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग की है।

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को तुर्की सैनिकों के हमले के जवाब में रूसी फैजियों ने एयर स्ट्राइक करते हुए तुर्की के 33 सैनिकों को मार गिराया था। अब तुर्की ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीरिया के 45 फैजियों को मारने का दावा किया है। इसके बाद से इलाके में तनाव बहुत गहरा गया है।

पढ़िए-डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब इस देश के राष्ट्रपति करेंगे ताजमहल का दीदार, तैयारी पूरी

Related News