लंगूरों का आतंक, हवाई अड्डे पर ‘भालू’ की ड्यूटी!

img

नई दिल्ली॥ यदि आप अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जाते हैं और खुलेआम एक विशाल भालू को घूमता हुआ देखते हैं तो भयभीत न हों। दरअसल, लंगूरों के हमले से यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट ने एक अनोखा तरीका ईजाद किया है।

हवाई अड्डा प्रशासन ने अब एक विशाल ‘भालू’ तैनात किया है। यह असली भालू नहीं बल्कि उसकी ड्रेस में अहमदाबाद एयरपोर्ट का एक कर्मचारी है जो लंगूरों को भगाने का काम कर रहा है। अहमदाबाद हवाई अड्डे चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ है और टर्मिनल पर लंबी पूछों वाले लंगूरों का दिखना आम बात है। काफी लंबे समय से अहमदाबाद हवाई अड्डे के अफसर इन लंगूरों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।

अप्रैल 2019 में 15 लंगूरों का समूह ऑपरेशनल एरिया में आ घुसा था और 10 से अधिक विमान के उड़ान में देरी हुई थी और दो उड़ानों को दूसरी जगह भेजना पड़ा था। अप्रैल 2017 में दो उड़ानों को काफी इंतजार करना पड़ा था क्‍योंकि लंगूर रनवे पर चले आए थे और अफसर उन्‍हें भगाने का प्रयास कर रहे थे।

पढ़िए-चाणक्य नीति- जहां पर न मिले ये चीजें, वहां कभी नहीं रहना चाहिए

Related News