देश के इस बड़े राज्य में हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई आशंका

img

नई दिल्ली ।। देश की गुप्तचर संगठनों की ताजा रिपोर्ट के बाद इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राझदानी क्षेत्र (एनसीआर) में संभावित आतंकी हमलों के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के साथ अल-उमर-मुजाहिदीन आईएसआई का नया पोस्टर ब्‍वॉय है और घाटी के बाहर आतंकी हमले करने में सक्षम है। अलर्ट में दिल्ली-एनसीआर में संदिग्धों पर लगातार नजर रखने, उनके ठिकानों को चैक करने और संदिग्ध स्थानों पर रेड करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़िएःकश्मीर के बाद POK को हासिल करने के लिए हिंदुस्तान ने उठाया बड़ा कदम, खबर लगते ही पाकिस्तान में मचा हड़कंप

आईबी की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआई का इरादा जम्मू और कश्मीर के बाहर बड़े शहरों में हमलों को अंजाम देने के लिए करना है। साथ ही दिल्ली पुलिस को एनसीआर पुलिस के साथ तालमेल रखने और मदद लेने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस से कहा गया है कि साइबर कैफे, पुराने कार डीलरों, सिम कार्ड डीलरों, कैमिकल की दुकानों पर खास नजर रखी जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक, घाटी के बाहर बड़े पैमाने पर आतंकी हमले करने के लिए आईएसआई फिदायीन ग्रुप्स को शामिल कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से अल-उमर-मुजाहिदीन शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआई मानव बम या विस्फोटक से लदे वाहन (वीबी-आईईडी) के जरिए हमला करवा सकती है। आतंकवादी भीड़ भरे इलाकों में ग्रेनेड दाग सकते हैं या आईईडी लगा सकते हैं। आतंकवादी प्रमुख शहरों में हाई सिक्योरिटी एरिया में अंधाधुंध गोलीबारी कर सकते हैं।

Related News