आतंकियों ने फिर सुरक्षाबलों पर किया बड़ा आतंकी हमला, जेसीओ समेत दो शहीद

img

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में 60 घंटे के अंदर गुरुवार की शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दूसरा बड़ा हमला किया। इस हमले में सेना के एक जेसीओ सहित दो जवान शहीद हो गए। बताया जाता है कि हमले में सेना के सूबेदार और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं दो जवान जख्मी हो गए हैं।

jammu kashmir

हालांकि,हमले के बारे में जानकारी देते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। आतंकियों ने ये हमला जिले के मेंढर सबडिवीजन के गुरसाई क्षेत्र में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाटादूड़िया में किया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय हमला हुआ उस समय सेना की 48 आरआर, 16 आरआर और एसओजी इलाके में सर्च अभियान चला रही थी।

इस आतंकी हमले के बाद पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरनकोट से बिंबरगली के बीच सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बैन कर दी गई है।  इससे पहले सोमवार की सुबह जिले की सुरनकोट तहसील के चमरेड़ जंगल में आतंकियों ने घात लगा कर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना की 16 आरआर का एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे।

दोपहर को जिले के मेंढर सब डिवीजन के भाटादूड़ियां में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। शाम करीब सवा पांच बजे भाटादूड़ियां जंगल में जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान चलाते हुए पहुंचे तो आतंकियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया था।

Related News