आतंकियों की लाशों का लगा अंबार, यहां हुआ ताबड़तोड़ एनकाउंटर, खोज-खोजकर मार रहे हैं भारतीय जवान

img

नई दिल्ली॥ साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले में नागनाड़ चिम्मर इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच एक मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। आर्मी के 3 जवान भी जख्मी हुए हैं अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।

indian army

जम्मू- कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में एक जैश ए मोहम्मद का पाकिस्तानी कमांडर भी है। ये पाकिस्तानी आतंकी आईईडी विशेषज्ञ था और बीते 2 माह के दौरान चार बार मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों की चंगुल से बच निकलने में सफल रहा था। खबर के मुताबिक, आज तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकियों का एक दल नागनाड़, चिम्मर में एक जगह अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने आया है।

सूचना मिलत ही पुलिस ने सेना की 9 आरआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।सुबह पांच बजे के लगभघ सेना ने घेराबंदी शुरु की। बहादुरों ने तलाशी लेते हुए जैसे आगे बढ़ने का प्रयास किया, एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। बहादुरों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

Related News