यहां आतंकियों ने 3 घंटे तक की अंधाधुंध फायरिंग, 137 मौतों से दहला पूरा देश

img

पश्चिम अफ्रीकी मुल्क नाइजर से हिंसा की खौफनाक खबर सामने आई है। दरअसल, माली से लगी नाइजर की अशांत सीमा के पास स्थित गांवों में रविवार को बाइक सवार कुछ आतंकियों ने हाहाकार मचा दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने तीन घंटे में 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Dead body

जानाकरी के मुताबिक आतंकियों ने वहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ पर अंधाधुंध बरसाई गई गोलियों की इस वारदात को सरकार ने हाल ही में हुई सबसे घातक हिंसा करार दिया। मालूम हो कि हमलावर बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। सरकार के प्रवक्ता अब्दुर्रहमाने जकरिया ने इस हमले की पुष्टि सोमवार को की।

नाइजर की संवैधानिक अदालत ने इसी दिन मोहम्मद बजूम की इलेक्शन में जीत की पुष्टि भी की थी। नाइजर में इलेक्शन फरवरी में हुए थे। बजूम देश के नए प्रेसिडेंट होंगे। वह दो अप्रैल को प्रेसिडेंट पद का कार्यभार संभालेंगे।

ज्ञात करा दें कि जनवरी में देश के वेस्ट में स्थित तोंकम्बंगौ और जरौमदारे गांव में भी हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे। उस दिन नाइजर ने 21 फरवरी को प्रेसिडेंट इलेक्शन कराए जाने की घोषणा की थी। वहीं, करीब एक हफ्ते से भी कम पहले हुए हमले में कम से कम 66 लोग मारे गए थे।

Related News