img

एशिया सीरीज दो हजार तेईस के पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया है। मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर तीन सौ तिरानबे रन बनाकर घोषित किया।

हालांकि टीम का ये फैसला थोडा हैरान करने वाला जरुर था। इसके बाद कंगारू टीम ने पहली पारी में तीन सौ छियासी रन बनाए और इंग्लैंड को पहली पारी में सात रनों की बढत भी मिल गई।

मगर दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम कि बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम दो सौ तिहत्तर रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका और टीम के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने जरूर छियालीस छियालीस रनों की पारी खेली। अब सात रनों की बढत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने मैच जीतने के लिए दो सौ इक्यासी रनों का लक्ष्य मिला था।

अब कंगारू टीम ने आठ विकेट गवाकर इस टारगेट को हासिल कर लिया और टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दे दी। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मैच में सबसे बडे़ हीरो रहे जिन्होंने मैच की पहली पारी में एक सौ इकतालीस रन और दूसरी पारी में पैंसठ रनों की अहम पारी खेली। इसके साथ ही उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान कमिंस भी पहले गेंद से और फिर बल्ले से जीत में अहम योगदान दिया है। कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए पचपन रनों की शान शानदार नाबाद साझेदारी निभाई फॅसने चवालीस तो वहीं लायन ने भी सोलह रनों का योगदान दिया।

 

--Advertisement--