सपा की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ देने की घोषणा सराहनीय: अभिषेक मिश्रा

img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा में तो कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित हो गया, लेकिन देश में किसानों के करीब एक वर्ष तक चले आंदोलन के दौरान जिन 700 किसानों की मौत हुई उनके परिवारों की मदद कौन करेगा।

अभिषेक मिश्रा

अखिलेश ने लिखा कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी। हम इनके परिवार की पीड़ा समझते हैं। इसी कारण हमने मदद करने की योजना बना ली है।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा ‘मुन्ना भैया’ ने अखिलेश यादव की इस घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आन्दोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके हित के लिए हमेशा संघर्षरत रही है। आन्दोलन में जिन किसानों ने जान गंवाई है उनके परिवारों को आर्थिक मदद देने की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की घोषणा समाजवादी पार्टी की विचारधारा को दर्शाता है, सपा सबको साथ लेकर चलना जानती है, ग़रीब व शोषितों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा तत्पर है।

Related News