थाने में मना बदमाश का बर्थडे, टीआई ने मंगवाया केक, बजवाई थाली, लिया गया यह बड़ा एक्शन

img

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। यहां के टीआई शैलेंद्र शर्मा को बदमाशों के मस्ती साथ करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीआई शैलेंद्र शर्मा एक अपराधी के साथ बर्थडे मनाते और केक काटते दिख रहे थे। जैसे ही इस वीडियो पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर पड़ी उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए टीआई को लाइन हाजिर कर दिया, इस पूरे मामले में एक भाजपा नेता की अहम भूमिका भी बताई जा रही है।

MDHYAPRADESH TITI NAGAR THANA

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं किटीआई शैलेंद्र बदमाशों के साथ हंस-हंसकर बात कर रहे हैं और केक कटने के दौरान खुद थाली भी बजा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अपने हाथ से आरोपी को केक खिलाया और जन्मदिन की बधाई दी। इधर लाइन हाजिर होने के बाद टीआई शर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें अपराध दर्ज होने की उन्हें जानकारी नहीं थी।

बताया जाता हैं कि दो दिन पहले टीआई शैलेंद्र की भाजपा नेता से देर रात डीजे न बजाने को लेकर बहस हुई थी और दोनों आपस में उलझ गए थे। यह डीजे भाजपा नेता के दोस्त गोविंद कुशवाह के जन्मदिन पर बजाया जा रहा था। इस घटना के बाद भाजपा नेता ने टीआई को थाने से हटाने के लिए बड़े नेताओं पर दबाव बनाया जिसके बाद दबाव में आकर टीआई ने भाजपा नेता के आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्त से थाने में ही केक कटवा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीआई का कहना है कि भाजपा नेता ही केक लेकर आए थे। उन्होंने आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी होने से भी इनकार किया है।

Related News