लड़के ने मेट्रो में हल्ला मचाकर कहा- ‘सुबह ही चीन से आया हूं, खाली हो गई पूरी ट्रेन

img

प्रशासन ने डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के खिलाफ कार्रवाई की है. नौ करोड़ 70 लाख 98 हजार 398 रुपये का विद्युत देय बकाया नोटिस भेजने के बाद भी जमा न करने पर कार्रवाई की गई. डीएमआरसी बैंक खाते फ्रीज किए गए. जिला प्रशासन ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का बैंक खाता संबद्ध कर दिया है. उप जिलाधिकारी दादरी अंजनी कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. दिल्ली मेट्रो ने मैजेंटा लाइन के इंटरचेंज स्टेशनों पर 16 नये एएफसी गेट लगाए डीएमआरसी पर नौ करोड़ 70 लाख 98 हजार 398 रुपये का विद्युत देय का बकाया होने पर बिजली बिल को जमा करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस भेजने के अलावा मुनादी भी कराई थी. बकाया जमा न करने के कारण यह कार्रवाई की गई है. डीएमआरसी का दिल्ली स्थित बैंक खाता संबद्ध किया गया है. 0 टिप्पणियांदिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन की सेवा आज से दौड़ेगी ट्रेन, 40 मिनट में करें नोएडा से गुरुग्राम का सफर खाते में कुल कितनी रकम है, इसकी जानकारी बैंक से प्राप्त की जा रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बकाए बिजली के बिल की तुलना में बैंक खाते में कम रकम है. खाते में जितनी राशि है, वह बतौर बिजली बिल वसूल कर ली जाएगी. इसके बाद बची राशि वसूलने की प्रक्रिया होगी. उप जिलाधिकारी दादरी अंजनी कुमार सिंह बताया कि कई नोटिस भेजने के बाद भी डीएमआरसी ने बिजली बिल जमा नहीं किया है.

नई दिल्ली॥ Corona Virus ने अब इंडिया में धीरे-धीरे पैर पसारने शुरू कर दिए है। अब तक इंडिया में कोरोना के कुल 28 मामलें सामने आ चुके है। कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क लगा रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो बनाए जा रहे हैं, जो बहुत वायरल हो रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली मेट्रो में लड़के ने दो वीडियो को मिलाकर टिकटॉक पर फनी वीडियो बनाया। दरअसल लड़का दिल्ली की मेट्रो में सीट पाने के लिए कॉल पर कहता दिखता है कि वो चीन से लौटा है, लड़के की इस बात को सुनते ही तुरंत सीट खाली दिखाई देती हैं।

पढि़ए-इस बड़े बैंक में ‎हिस्सेदारी खरीदेगी SBI, जानिए वजह

लेकिन असल में इस वाकए के पीछे की हकीकत कुछ ओर ही है। वीडियो देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि लोगों ने असल में सीट खाली कर दी, लेकिन उसने 2 वीडियो काटकर इस वीडियो को बनाया है। जिससे इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह फेक वीडियो है। ये फेक वीडियो टिकटॉक पर बहुत वायरल हो रहा है।

Related News