फेरे लेने से पहले दूल्हा पहुंचा थाने, पुलिस के पहरे में हुई शादी, जानिए पूरा मामला

img
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक दूल्हा बनने से पहले ही थाने पहुंच गया फिर उसकी पुलिस के पहरे में शादी हुई। दरअसल बारात उठने से पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूल्हे के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि तुम बारात लेकर तो जा रहे हो लेकिन वहां गोलियां चलेंगी। इस धमकी से भयभीत दूल्हे ने फेरे से पहले थाने में पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने फौरन सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए, तब जाकर विवाह संपन्न हो पाया।
marrige
शहर कोतवाली के क्षेत्र के बनौटा निवासी कृष्ण कमार गुप्ता का बेटा राहुल गुप्ता चकबंदी विभाग में अनुलेखक है। रविवार को उसकी शादी थी। शाम 4.52 बजे उसके मोबाइल पर मिस कॉल आई। दो घंटे बाद कॉल की तो रिसीव करने वाले ने कहा कि शादी करने जा तो रहे हो। लेकिन संभलकर रहना। अतर्रा में गोलियां चलेंगी। इसके बाद फोन काट दिया।राहुल ने दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। दूल्हे के पिता ने बारात उठने से पहले शहर कोतवाली में मामले की तहरीर दी।
वहीं, मैरिज हॉल पहुंचने से पहले अनहोनी की आशंका से डरा-सहमा राहुल तिंदवारी निवासी अपने मौसेरे भाई के साथ रात करीब पौने नौ बजे सीधे अतर्रा कोतवाली पहुंचा, जहां उसने मामले की तहरीर दी।
इसके बाद अतर्रा थाने से दो पुलिसकर्मी बारात में पहुंचे और जनवासे से लेकर विवाह संपन होने तक दोनों पुलिसकर्मी तैनात रहे, इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।
Related News