आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार, हैरतअंगेज तरीके से बचे अंदर बैठे दो बुजुर्ग

img

नई दिल्ली। आग लगना जहां एक तरफ आम बात है वहीं यह बेहद खतरनाक भी होती है। वहीं अगर किसी चलती कार में उस वक्त आग लग जाये जब की उसमे लोग भी बैठे हो तो सोचिये कि क्या हो सकता है। किसी की जान भी जा सकती है।

car fire

ऐसा ही एक मामला अमेरिका के सैन डिएगो की में सामने आया है। यहां एक रोड पर सरपट भागती हुई एक कार अचानक धू-धू करते हुए जलने लगी। कार में लगी आग इतनी तेज थी कि वह थोड़ी दूर जाकर अपने आप ही रुक गई। इस कार में दो बुजुर्ग दंपति सवार थे जो आग लगने की वजह से निकल नहीं पा रहे थे। इस बीच घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बड़े ही हैरतअंगेज तरीके से उन दोनों को बचाया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सैन डिएगो के एक पॉश इलाके की है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। किसी इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को साझा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गयी। इस कार में बुजुर्ग दंपति सवार थे।

हैरानी की बात ये है कि दोनों कार की आगे वाली सीट पर ही बैठे हुए थे और निकल नहीं पा रहे थे। हालांकि इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि यह कार कौन चला रहा था कि क्योंकि सवार दंपति की उम्र काफी थी। जब कार जलने लगी तो किसी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। इस दौरान आसपास के लोग उन बुजुर्ग को निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंततः जब फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंची तो उन्हें निकला जा साका निकाला। हालांकि दोनों तब तक थोड़ा बहुत झुलस चुके थे।

फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह दोनों बुजुर्गों की जान बचाई। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कार में 92 वर्षीय केन और उनकी 90 वर्षीय पत्नी जोन सवार थीं। जिस यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उसी ने इस घटना की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरें देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक रही होगी।

Related News