चाइना से चेन्नई आई बिल्ली ने हिंदुस्तान में फैलाया खौफ, अफसरों की नींदे उड़ी

img

नई दिल्ली॥ Corona Virus की दहशत की वजह से चेन्नई (भारत) बंदरगाह पर एक बिल्ली लोगों के लिए पेरशानी का सबब बन चुकी है। दरअसल पोर्ट के अफसरों को शक है ये बिल्ली चीन से आए कंटेनर के साथ चेन्नई पोर्ट पर पहुंची है। इसलिए इसके Corona Virus से ग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है।

अब एक तरफ जहां चेन्नई बंदरगाह के अफसर इस बिल्ली को वापस भेजने पर अड़े है वहीं पशुओं के हकों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इसका विरोध कर रही है। पेटा ने बिल्ली के वापस न भेजे जाने की हिमायत करते हुए अपना तर्क भी दिया।

पेटा इंडिया की रश्मि गोखले ने चेन्नई के अफसरों को एक लेटर भेजकर कहा कि ये साबित हो चुका है कि बिल्लियों को न तो कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है और न ही वे इसे औरों में फैला सकती हैं। उन्होंने कहा कि बिल्ली 20 दिन पहले एक कंटेनर के साथ चेन्नई बंदरगाह आई थी।

उन्होंने बताया कि इसे चीन भेजे जाने पर इसके जीवित बचने की गुंजाइश बहुत कम है। आपको बता दें कि चीन से फैला Corona Virus 70 से अधिक देशों में फैल चुका है। हिंदसु्तान में भी कोरोनावायरस के कई मामलों की पुष्टि होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।

पढि़ए-Corona Virus के आतंक के बीच इस रहस्यमई बीमारी ने बरपाया कहर, नाक-मुंह से निकलता है खून और हो जाती है मौत

Related News