प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस की सक्रियता से तिलमिलाई केंद्र सरकार

img

नई दिल्ली।  प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस की सक्रियता केंद्र सरकार को अखरने लगी है।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को राहत पैकेज की घोषणा करते हुए पैदल घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर विपक्ष खासतौर से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी की सड़क पर बैठकर प्रवासी मजदूरों से बात करने वाली तस्वीर पर तंज़ कस्ते हुए निर्मला ने कहा कि राहुल ने ऐसा करके उन मजदूरों का वक्त खराब किया है।

nirmala sitaraman

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं सोनिया गांधी से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें। इस मुद्दे पर हमें मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। निर्मला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों में राजनीति हो रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों को निर्देश देना चाहिए कि वे और ट्रेनें मंगाएं।

अगर इस तरीके की हो रही है दिक्कत तो यह कोरोना वायरस का गंभीर लक्षण: WHO

प्रवासी मजदूरों से जुड़े एक सवाल पर आक्रमक हुई निर्मला ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों से अपील की थी कि वे लोग जहां पर हैं वहीं रहें। सरकार उनके रहने-खाने के इंतजाम की हरसंभव कोशिश कर रही है। लेकिन जब मजबूर घर जाना ही चाहते थे तो केंद्र और रेलवे ने ट्रेन चलाने की घोषणा की। ट्रेनें तैयार हैं, जो राज्य जितनी ट्रेन मांगेगा उतनी दी जाएंगी।

अमृत के आखिरी समय में याकूब दे रहा था साथ, बाकी छोड़ कर हो गए फरार

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा शनिवार को राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के साथ बैठकर बात की।  इसपर वित्त मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राहत पैकेज को ड्रामा बताती है लेकिन असली ड्रामेबाज वह खुद है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि राहुल गांधी सड़क पर बैठकर मजदूरों से बात करके उनका टाइम खराब करने के बजाय  उनके बच्चों और सूटकेस को थामकर उनके साथ पैदल चलते।

Related News