अपनी ही बेटी का हत्यारा निकला राजनाथ की सुरक्षा में तैनात कमांडो, क्रिकेट बैट से दिया घटना को अंजाम

img

उत्तर प्रदेश ॥ भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर कमांडो वेद प्रकाश सिंह को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रक्षामंत्री के आवास पर तैनात वेद प्रकाश सिंह ने अपनी बेटी सृष्टि सिंह (15) की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि बेटी सृष्टि की दोस्ती के कारण वो नाराज था। इसी बात को लेकर वेदप्रकाश ने बेटी को पहले क्रिकेट बैट से पीटा।

बेरहमी से पिटाई के बाद जब सृष्टि ने दम तोड़ दिया, तो सर्विस पिस्टल से उसकी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी की कहानी गढ़ डाली। पुलिस ने हत्या में प्रयोग बैट बरामद कर लिया है। गौरतलब कि ‎कि 17 फरवरी को विकास नगर के सरकारी कॉलोनी के मकान में दसवीं की छात्रा 15 वर्षीय सृष्टि की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया था। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सृष्टि के कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी करने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पिस्टल व खोखा मिला था।

शुरुआती जांच में पुलिस सृष्टि की मौत को खुदकुशी ही मान रही थी। पुलिस ने सृष्टि के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों के बयान के मुताबिक इसे परीक्षा के दबाव के चलते आत्महत्या का मामला माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने घरावलों की थ्योरी को बदल दिया। रिपोर्ट में सृष्टि के शव में कहीं भी गोली के निशान नहीं मिले, जबकि परिजनों के अनुसार, सृष्टि ने सिर में गोली मारी थी।

पढ़िए-जब पोर्न साइट पर डाला गर्लफ्रेंड का एड्रेस, फिर होने लगी ये गंदी हरकत

पोस्टमॉर्टम के बाद वेद प्रकाश सिंह अपनी पुत्री के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पैतृक निवास गोरखपुर गया था। वेद प्रकाश गोरखपुर से लौटकर लखनऊ आया तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से सृष्टि के सिर पर वार की बात सामने आई। हाथ और शरीर के कुछ और हिस्सों में भी चोट का ज़िक्र पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में है।

Related News