Coronavirus Disease: इस देश में बिगड़े हालात, एक दिन में हुई 527 लोगों की मौत

img

जर्मनी में कोविड-19 संक्रमण (Coronavirus Disease) के चलते एक बार फिर से हालात गंभीर हो गए हैं। यहां एक दिन में 527 कोविड मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यह संख्या 12 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। जर्मनी में अब तक 1.04 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। यहां बीते 24 घंटे में 69,601 नए कोविड-19 मामले मिले।

dead-body-death: Coronavirus Disease

ज्ञात हो कि जर्मनी में अब तक 62.27 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 52.25 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के चलते फिर से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को पिछले दिन की तुलना में दोगुने मरीज हॉस्पिटल में एडमिट हुए।

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के अनुसार बीते 24 घंटे में 383 कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जबकि सोमवार को 175 संक्रमितों को भर्ती किया गया। दक्षिण अफ्रीका में एक दिन में 13,147 नए मामले मिले, जिनमें से 64% गौतेंग में पाए गए।

ओमाइक्रोन (Coronavirus Disease) से यहां भी बिगड़ सकते हैं हालात

आपको बता दें कि यूरोप में कोविड-19 आपदा की बढ़ती संख्या को लेकर यूरोपीय स्वास्थ्य एजेंसी ने चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा कि यूरोपीय मुल्कों में वायरस से होने वाली मौतों और हॉस्पिटल में एडमिट होने की संख्या आने वाले हफ्तों में बढ़ेगी। ऐसे में जरूरी है कि टीकाकरण की गति तेज की जाए।

Ankita Lokhande शादी से पहले हुईं घायल, हॉस्पिटल में भर्ती, डॉक्टर्स ने दे दी ये सलाह

Pakistan Railway: जब दही खरीदने के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन, मचा हड़कंप, रेलमंत्री ने की ये बड़ी कार्रवाई

अमेरिका के बाद अब चीन को इस देश ने दिया करारा झटका, किया इस चीज का बॉयकॉट

भाजपा नेता की बेटी बनेगी ठाकरे खानदान की बहू, 28 को करेंगे शादी

Covid 19: तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले, ड़ॉ. बोले- नहीं पड़ रही ऑक्सीजन की जरूरत

Film Industry: तलाक की दास्तां सुना रोने लगे सैफ,  बोले- बच्चों से भी दूर रखती हैं अमृता, मैं उन्हें बहुत…

Related News