मंदी के दौर से गुजर रहा देश, हम चाहते है अर्थव्यवस्था सुधरे- सीएम केजरीवाल

img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश मंदी के दौर से गुजर रहा है। हम चाहते है देश की अर्थव्यवस्था सुधरे। उससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएं। वह चैंपर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। 36 व्यापारियों को नवरत्न पुरस्कार देते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है।

 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं खुद व्यापारी परिवार से आता हूं। मैं व्यपारियों का दर्द समझता हूं। उन्होंने कहा कि देश मंदी के दौर से गुजर रहा है। वर्तमान में व्यापार में 40 फीसदी तक की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं की देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। व्यापार में फिर जेती आएगी। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जो भी जरूरी उठाने की जरूरत है वो सभी कदम उठाएं।

पढ़िए-योगी को बड़ा झटका, न्यायालय ने सरकार के इस आदेश पर लगाई रोक

सीएम केजरीवाल ने कहा कि फिर भी इस मंदी के दौर में सरकार ने दिल्लीवालों को राहत देने की कोशिश की है। मंदी के दौर में लोगों की तनख्वाह नहीं बढ़ रही है। मगर खर्चे निरंतर बढ़ रहे है। मगर दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त करके। पानी मुफ्त में देकर और पुराने बिल को माफ करके दिल्लीवालों को थोड़ी राहत दी है।

अब अगले माह महिलाओं का सफर भी बस में मुफ्त हो जाएगा। इससे दिल्लीवालों को थोड़ी मदद मिलेगी। केजरीवाल ने कहा व्यापारियों को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है। मैं खुद एक व्यापारी परिवार से आता हूं इसलिए व्यापारी की व्यथा, दर्द, समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकता हूं। उसको मार्केट को भी देखना पड़ता है। हमने हमेशा व्यापारियों के हितों का ख्याल रखा।

अब तो GST लागू हो गया, लेकिन जब हम सत्ता में आएं तो दो साल में हमने कई सामानों पर वैट की दरें कम की थी। 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी तक वैट कर दिया था। इसके अलावा हमने दिल्ली में व्यापारियों को परेशान करने के लिए डाली जाने वाली इंसपेक्टर राज को भी खत्म किया है।

फोटो- फाइल

Related News