देश में बढ़ा कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटों में आये इतने हजार से अधिक नए मामले

img

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 12,516 मामले दर्ज किए गए हैं। इस वृद्धि के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 1,37,416 हो गई है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दी। हालांकि गुरुवार को आये नए केसों की संख्या कल यानी बुधवार के मुकाबले कम है। बुधवार को कोरोना केसों की संख्या 13,091 थी।

covid 19

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना केसों का पता लगाने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। बावजूद इसके कोरोना के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि ब्रिटेन में कोविड-19 का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना की चौथी लहर की दस्तक देती हुई नजर आ रही है। फ्रांस में भी पांचवी लहर का खौफ बना हुआ है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,516 नए केसों के सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,62,690 हो गई।

Related News