शहीद का शव चिता पर था, तभी बहन ने चुनरी फाड़ कर…., रो पड़ा पूरा गांव

img

पाकिस्तान द्वारा हर दिन संघर्ष विराम उल्लंघन का उल्लंघन किया जाता है, जिसका मुहतोड़ जवाब भारतीय सेना देती हुई आई है. लेकिन इस दौरान हमारे कई जवान भी शहीद हो जाते है. कुछ ऐसा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में शहीद हुए राजीव सिंह का सोमवार को उनके पैतृक गांव जयपुर के लुहाकना खुर्द में राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.

आपको बता दें कि राजीव को उनके इकलौते बेटे 10 वर्षीय अधिराज सिंह ने मुखाग्नि दी. अधिराज ने कहा कि मेरे पिता को मारने वाले पाकिस्तान को सेना में भर्ती होकर सबक सिखाऊंगा, इस दौरान बहन सीमा ने अपने शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधने की इच्छा जताई. वहीं बेहद भावुक कर देने वाले दृश्य में बहन सीमा ने अपनी ओढ़नी का हिस्सा फाड़कर शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधी. जिसके बाद सभी गांव वालों के आँख में आंसू आ गए.

गौरतलब है कि इस दौरान पूरे राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े. प्रागपुरा पुलिस थाने से पैतृक ग्राम लुहाकना खुर्द तक करीब 15 किलोमीटर तक लोग बाइक और पैदल चलते रहे. इस दौरान राजीव सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे लग रहे थे.

दिल्ली चुनाव के नतीजे देखकर मनोज तिवारी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कही ऐसी बात कि मच गया हड़कंप

Related News