ड्राइवर ने देख लिया पटरी पर लेटा है शख्स, पर नहीं रोक पाया ट्रेन, फिर हुआ ये चमत्कार

img

एक शख्स -18C की जमा देने वाली ठंड में साइबेरियन रेलवे ट्रैक पर शराब के नशे में एक शख्स लेट गया। इस दौरान उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। हालांकि, ट्रेन की चपेट में आने के बावजूद चमत्कारिक रूप से उसकी जान बहस गई। दरअसल, शख्स पटरियों के बीच दुबक कर लेटा हुआ था जिससे वह ट्रेन की चपेट में आने से बच गया।

siberian railway track

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रूस के Krasnoyarsk शहर का है। यहां एक 36 वर्षीय शख्स अधिकारियों को Krasnoyarsk-Abakan रेल लाइन पर पटरियों के बीच लेटा दिखा। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के ड्राइवर ने उसे देख लिया था लेकिन वह अचानक से ट्रेन को रोक नहीं सकता था और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। कुछ दूर आगे जाकर जब ड्राइवर ने ट्रेन रुकी तो लोग उस शख्स को देखने दौड़ पड़े।

RAILWAY TRACK

लोगों का मानना था कि पटरी पर लेटा शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया होगा और उसकी मौत हो चुकी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि शख्स सही-सलामत। इस घटना का वीडियो रूस के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है कि कैसे उन्होंने उस शख्स को ट्रेन के नीचे से जीवित बाहर निकाला गया।

ये घटना है उस इलाके में हुई जो वो दुनिया का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है। वो शख्स साइबेरियन रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था। ट्रेन के नीचे से निकालने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उसे कंबल आदि से गर्म करने का प्रयास किया।

Related News