इंग्लैंड के इस गेंदबाज़ ने कहा- IPL में इन 2 महान इंडियन खिलाड़ियों को OUT करना चाहता हूं !

img

नई दिल्ली॥ इंडियन प्रिमियर लीग-2020 की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रहा है और इसके शुरू होने में अब लगभग 1 महीने का वक्त बचा हुआ है। इसकी वजह से सभी टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रिमियर लीग के तैयारी को शुरू कर चुके हैं। इंडियन प्रिमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिल जाती है।

इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी20 World Cup भी खेला जाना है और इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरैन ने इंडियन प्रिमियर लीग को लेकर बड़ी बात कही है। वह इंडियन प्रिमियर लीग 2020 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आईएएनएस से बातचीत करते हुए टॉम कुरैन ने क्या कहा ? आइए जानते हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने कहा कि वह कप्तान कोहली और रोहित शर्मा दोनों के प्रशन्सक हैं। लेकिन उनके हाथ में गेंद होगी तो वह विश्व के 2 महान बल्लेबाजों को अपनी योग्यता से आउट करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और एक गेंदबाज के रूप में ये मेरे लिए अपनी रणनीति लागू करने और अपनी योग्यताओं पर ध्यान देने की बात है। यह शानदार चुनौती होगी। जिसके लिए मैं बखूबी तैयार हूं।

कुरैन से जब पूछा गया कि क्या वह इंडियन प्रिमियर लीग को टी20 World Cup की तैयारियों के लिहाज से देख रहे हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट में कोई भी मैच खेलूं। मुझे ऐसा लगता है कि उसका प्रभाव पड़ता है चाहे वह बड़ा हो या छोटा। लेकिन इस समय मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा हूं। एक बार मैं एक ही चीज पर ध्यान देना चाहता हूं। मेरी कोशिश रहती है कि जब भी मैं मैदान पर उतरूं तो अपने अंदर सुधार कर सकूं।

इंडियन प्रिमियर लीग में टॉम कुरैन को राजस्थान रॉयल्स की टीम में स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जॉस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। उसके बारे में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए शानदार अनुभव है। मैं उनके विरूद्ध खेला हूं और उन्हें बहुत अच्छे से जानता भी हूं। उनके साथ खेलने के लिए तैयार हूं।

पढि़ए-कपिल ने बताया इंडिया की हार का कारण, हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी को न खिलाने पर उठाए सवाल

वहीं बेन स्टोक्स के बारे में बात करते हुए इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ने कहा कि मैं स्टोक्स को एक अच्छे इंसान के रूप में जानता हूं और ईमानदारी से कहूं तो वह जिस अन्दाज में अभ्यास करते हैं। वह शायद ही दूसरा कोई और करता हो। इस तरीके के महान खिलाड़ी के साथ रहना शानदार है।

Related News