इस राज्य में 31 जुलाई तक संपूर्ण लाकडाउन, कोरोना का कहर के वजह से हुआ फैसला

img

पटना,14 जुलाई । बिहार में 31 जुलाई तक संपूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह अहम लिया है। दरअसल बिहार में कोरोना बेकाबू हो गया है। भाजपा के 75 से अधिक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गए है। सरकारी सूत्रों के अनुसार मंगलवार को बिहार में सर्वाधिक 1432  नये कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

बिहार में नीतीश सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन (bihar complete Lockdown) करने की घोषणा कर दी है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की ही इजाजत होगी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार के सभी 38 जिलों में 1116 नये केस और नौ लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी (coronavirus in bihar) में जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो गयी है.

वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 1116 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार चली गया है . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17421 हो गयी है.

Related News