किसान के शव को घरवालों ने पेड़ पर उल्टा लटकाया और लगाने लगे जयकारे, जानें वजह

img

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक किसान की मौत के बाद घरवालों ने उस पेड़ से उलटा लटका दिया और उसे दोबारा जीवित करने का प्रयास करने लगे। वह लोग किसान के शव को उल्टा लटका कर उसके चारों तरफ घूमकर जयकारे लगाने लगे। आश्चर्य की बात ये है कि यह सब उस किसान के घरवालों ने मिलकर किया। उनका मानना था कि ऐसा करने से किसान फिर से जिंदा हो जाएगा।

kisan death

दरअसल, यह घटना मध्य प्रदेश के गुना जिले की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित सानई पुलिस चौकी क्षेत्र के जोगीपुरा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक किसान की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि किसान का अपने बेटे से कुछ विवाद चल रहा था। इसी कड़ी में किसान और उसके बेटे के बीच फिर से विवाद हो गया था जिसके बाद प‍िता ने तालाब में छलांग लगा दी और सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक जोगीपुरा तालाब काफी पानी भरा था। इसी में डूबकर किसान की मौत हो गई।

किसान के शव को तालाब से बाहर लाया गया और गांव के किनारे बने एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया। किसान के घरवालों का कहना था कि इससे किसान जीवित हो जाएगा। इस दौरान उसके शव को पेड़ पर झुलाया गया। इस बीच ग्रामीणों ने जयकारे भी लगाए।किसान के ही परिजनों का मानना था क‍ि डूबने के कारण शरीर में जो पानी भरा हुआ है वो बाहर निकल आएगा और किसान दोबारा जीवित हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब तब हुआ जब पिता और बेटे के बीच झगड़ा हो गया और किसान ने तालाब में छलांग लगा दी।

Related News